राज्यपाल सीवी आनंद से नाराज हैं बंगाल भाजपा के नेता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता राज्यपाल सीवी आनंद बोस से नाराज हैं। उनको लग रहा है कि राज्यपाल उनसे ज्यादा तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी को महत्व दे रहे हैं। इससे पहले जगदीप धनखड़ बंगाल के राज्यपाल थे और तब बंगाल भाजपा के नेता उनसे काफी खुश रहते थे। वे राज्य सरकार की कोई भी शिकायत लेकर राज्यपाल के पास जाते थे तो उस पर तत्काल कार्रवाई होती थी। राज्यपाल ने अपनी तरफ से भी राज्य सरकार को निशाने पर रखा था। लेकिन धनखड़ के उप राष्ट्रपति बनने के बाद से हालात बदले हैं। थोड़े समय तक कार्यवाहक राज्यपाल ला गणेशन हों या अब सीवी आनंदा बोस हों, उनके साथ तृणमूल के संबंध अच्छे हैं, जिससे भाजपा नेता नाराज हैं।

पर मुश्किल है कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को अभी सीवी आनंदा बोस से कोई शिकायत नहीं है। इसलिए प्रदेश भाजपा के नेता दुविधा में हैं। उनको अंदाजा भी नहीं है कि किसी योजना या रणनीति के तहत राज्यपाल ऐसा आचरण कर रहे हैं या अपने बंगाली जड़ों की वजह से वे स्वाभाविक रूप से ममता बनर्जी के प्रति सद्भाव दिखा रहे हैं? पिछले दिनों राज्यपाल ने 26 जनवरी को राजभवन में ‘हाटे खोरी’ कार्यक्रम रखा।

जिसमें बच्चों को मातृभाषा में शिक्षा हासिल करने के लिए खड़िया पकड़ाया जाता है। ममता बनर्जी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थीं। इसे लेकर भाजपा नेताओं ने राज्यपाल पर निशाना साधा और गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। कहा जा रहा है कि प्रदेश के नेता केंद्रीय नेताओं से बात करके परदे के पीछे की बात समझने  की कोशिश कर रहे हैं। हो सकता है कि आगे ममता की जरूरत को समझते हुए ऊपर से ही कुछ निर्देश हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 19 =