कूचबिहार। सीमा पर मवेशियों की तस्करी के दौरान बीएसएफ की फायरिंग में बांग्लादेशी तस्कर घायल हो गया। घटना माथाभंगा के 1 ब्लॉक के बैरागीरहाट ग्राम पंचायत के चोंगर खाता खगरीबाड़ी इलाके में हुई। घटना से सीमावर्ती क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ज्ञात हुआ है कि करीब 10 तस्करों का दल चोंगरखाता खगरीबाड़ी के सीमावर्ती इलाके में गायों की तस्करी के मकसद से जमा हुआ था।
बीएस एफ के गस्ती दल ने तस्करी रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने बीएसएफ पर हमला कर दिया। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ जवानों ने आत्मरक्षा में फायरिंग की तो तस्कर भाग गए, लेकिन एक तस्कर के पैर में गोली लग गई। घायल तस्कर को बचा लिया गया और माथाभांगा उप जिला अस्पताल लाया गया। घायल तस्कर की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर उपचार के लिए कूचबिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
14 पहिया कंटेनर व 70 लाख रुपए मूल्य की अवैध बर्मा सागौन की लकड़ी जब्त, चालक गिरफ्तार
सिलीगुड़ी। लाखों रुपये की लकड़ी को कंटेनर में छिपाकर तस्करी का एक और प्रयास विफल कर दिया। बेलाकोबा वन विभाग ने फिर रोकी करोड़ों रुपये की तस्करी का सामान जब्त किया है। 70 लाख रुपये मूल्य की अवैध बर्मा सागौन की लकड़ी व 14 पहिया कंटेनर को जब्त किया गया है। शनिवार को बैकुंठपुर डिवीजन के बेलाकोबा वन विभाग के कर्मियों द्वारा सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के सरियाम क्षेत्र से अवैध बर्मा सागौन लकड़ी से लदा एक कंटेनर जब्त किया गया।
शनिवार तड़के गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बेलक्काबा रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के सरियाम इलाके में विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें एक 14 पहिया कंटेनर को वनकर्मियों ने जब्त कर उसके अंदर तलाशी ली। करीब 70 लाख रुपए कीमत की बर्मा सागौन की लकड़ी छिपाई हुई थी। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक यह गाड़ी असम से दिल्ली जा रही थी। इस घटना में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के नाम अंसार है और वह हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है। कल उसे जलपाईगुड़ी कोर्ट भेजा जाएगा।