कोलकाता। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि नेताजी के अधूरे कार्य को पूरा करना है। मोहन भागवत सोमवार को नेताजी की जयंती पर कोलकाता के शहीद मिनार में सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। नेताजी ने कभी अपना स्वार्थ नहीं देखा। वह इतना शिक्षित थे कि वह ऐश्वर्यपूर्ण जीवन जी सकते थे, लेकिन उन्होंने बनवास को चुना।
उन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि आरएसएस परिवार में प्रवेश करने के लिए हममें से हर किसी ने किसी न किसी का हाथ थाम लिया है। आरएसएस के में कार्यक्रम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे अर्धेन्दु बोस भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि बंगाल में यह कोई नई बात नहीं है।
हर साल हम इस तरह का कार्यक्रम करते हैं। संघ अब एक बड़ा परिवार बन गया है। सब अब हमें जानते हैं। जिन्होंने हमारे लिए जीवन का नेतृत्व किया हम उन्हें सलाम करते हैं और उन्हें याद करते हैं। उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।