कोलकाता : हिंदी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंदी अकादमी को नये सिरे से गठित की। इसमें कोलकाता विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों को भी जगह मिली है। इनमें प्रो. राजश्री शुक्ला और राम प्रवेश रजक शामिल हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी भाषाओं का सम्मान करती है। इस अकादमी का गठन हिंदी के उत्थान के लिये किया गया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह अकादमी बड़े पैमाने पर कार्य करेगी।
अकादमी की नयी कमेटी में विवेक गुप्ता, एमके सिंह (आईपीएस), राजश्री शुक्ला, राम प्रवेश रजक, शुभा चुड़ियाल, दिनेश बजाज, रूपा गुप्ता, विद्यानंद झा, विजय भारती, हितेंद्र पटेल, दिलीप दुगड़, रीता चौधरी, निशांत, उमा झुनझुनवाला, सुरेन जालान, आरके प्रसाद, रावेल पुष्प अजय शाह, मोहम्मद माजिद मियां, डॉ आशुतोष प्रसाद, ममता पांडेय, प्रियंक पालीवाल, नीलकमल सिमह, रचना शरण और डॉ ओम प्रकाश पांडेय शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 2011 में हिंदी अकादमी का गठन किया गया था। तब इसमें 13 सदस्यों को शामिल किया गया था।