कोलकाता : दुनियाभर में महामारी का रूप धारण चुके कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से भारत में लोगों के बचाव के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर दिये गये आंकड़ो के मुताबिक बंगाल में अब तक कुल कोरोना वायरस संक्रमण से 116 लोग अब तक संक्रमित हो चुके है जबकि 16 लोग अभी तक ठीक होकर अपने घर चले गये है। इस संक्रमण की वजह से बंगाल में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों के बचाव के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन के बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या में 500 से अधिक की वृद्धि दर्ज किये के साथ ही यह 6412 पर पहुंच गयी है तथा इस संक्रमण के कारण अब तक 199 लोगों की मौत हुई है।
एक दिन में 547 नये मामले आए सामने
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 547 नये मामले सामने आने के साथ ही अब तक इसके 6412 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 71 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 30 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 199 हो गया है।अब तक 504 लोग हुए स्वस्थअभी तक कोरोना संक्रमित 504 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 1364 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 97 लोगों की मौत हो गयी है।