शुभेंदु का आरोप : सुंदरबन के संरक्षित मैंग्रोव पेड़ों को काटकर जमीन दखल कर रही तृणमूल

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है। सोमवार को एक वीडियो जारी कर उन्होंने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सुंदरबन के संरक्षित पेड़ों को काटकर जमीन दखल कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मछली पालन के लिए तालाब भी खोदा जा रहा है जिसके लिए पेड़ों की कटाई हो रही है।

24 सेकंड का वीडियो शेयर कर शुभेंदु अधिकारी ने यह दावा किया है कि मैंग्रोव के पेड़ न केवल सुंदरबन के पर्यावरण की सुरक्षा करते हैं बल्कि चक्रवात से भी बचाव में बेहद मददगार है। अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने दावा किया है कि 600 एकड़ के मैंग्रोव के पेड़ों को तृणमूल कांग्रेस नष्ट कर रही है।

उन्होंने अपने ट्वीट में पर्यावरण मंत्रालय और पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव को भी टैग किया है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि सुंदरबन में पांच करोड़ मैंग्रोव के पेड़ लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 7 =