बैरकपुर औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे कई मेलों में ढेकी लेकर पहुंची महिलाएं, ग्राहकों को खूब लुभा रहे गर्मागरम पीठा

कोलकाता । सर्दी का मौसम पीठा व अन्य पकवान खाने का समय होता है। हालांकि इस इस व्यस्तता भरे जीवन में अगर आप पीठा-पुली या मीठा पकवान खाना भी चाहें तो इसे बनाने का समय नहीं मिलता। लेकिन लोगों को खाने पीने के इस शौक को पूरा करने के लिए गांव से स्वयं सहायता समूह की लड़कियां पीठा बनाने के लिए सभी उपकरण लेकर मेले में पहुंच गयी।

बैरकपुर औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे कई मेलों में यह नजारा देखने को मिल रहे हैं। वहां गांव की महिलाएं ढेकी पर चावल का आटा निकालकर गर्मागरम पीठा-पुली बनाकर बेच रही है। इन सभी मेलों में इनदिनों बंगाल के गांवों की छवि उभर रही है। वहीं पीठा खाने और लाइव पीठा बनाते देखने के लिए स्टालों पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 14 =