कोलकाता। क्रिसमस से पहले हावड़ा के संतरागाछी पुल के जीर्णोद्धार का काम पूरा करने को मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है। हावड़ा के सीपी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने हावड़ा में एक कार्यक्रम में आने के दौरान यह बात कही। टोटो के संबंध में उन्होंने कहा कि टोटो की संख्या बढ़ने से ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है। मामले की जानकारी जिलाधिकारी को पहले ही दी जा चुकी है। हम जल्द ही टोटो के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।
हावड़ा के सीपी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने हावड़ा के चटर्जीहाट थाना द्वारा आयोजित नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, क्रिसमस के समय कई लोग घुमने के लिए निकलते हैं। ऐसे में ब्रिज का एक लेन बंद होने से निश्चित तौर पर लोगों को परेशानी हो रही है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसलिए सीएम ने तय समय के पहले ही काम पूरा करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद यही है कि क्रिसमस के पहले ही काम पूरा हो जायेगा।
उल्लेखनीय है कि 19 नवंबर की रात से ब्रिज के एक लेन का एक्सपेंशन ज्वांयट का मरम्मत कार्य शुरू हुआ है। इस कारण रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है। ब्रिज के दूसरे लेन से सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक छोटे और यात्री वाहन गुजर रहे हैं। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।