कोलकाता : बांग्ला सिनेमा के चार कलाकारों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ सिनेमा घरों को खोलने का केन्द्र सरकार ने अनुरोध किया है। उनका कहना है कि सिनेमा घरों के मालिकों और वहां काम करने वालों की माली हालत बहुत खराब है। इन चार कलाकारों में से तीन सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इन लोगों ने कलाकार की हैसियत से यह अनुरोध किया है।
कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले अभिनेता देव ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार से सिनेमा घरों को फिर से खोलने पर विचार करने का अनुरोध कर रहे हैं। कई परिवार सिनेमा घरों पर निर्भर हैं।’’ घटाल से सांसद ने कहा, ‘‘हाथ जोड़कर प्रकाश जावड़ेकर जी से अनुरोध है कि वह फैसले पर पुन:विचार करें।’’
बसीरहाट से सांसद अभिनेत्री नुसरत जहां ने भी सिनेमा घरों को खोलने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। यादवपुर से सांसद मिमी चक्रवर्ती और अभिनेता-निर्देशक परमब्रत चटर्जी ने भी इन अनुरोधों से जुड़े हैशटैग की तस्वीरें अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लगायी हैं।
What’s up mates, its great paragraph concerning teachingand fully defined, keep it up all the time.
I haven’t checked in here for ѕome time since I thօught іt ԝaѕ gettіng boring, but the lаst
seνeral posts ɑre good quality ѕο I guess I wilⅼ add you back to my everyday bloglist.
Үoᥙ deserve it friend 🙂