28वें कोलकाता इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में सितारों का जलवा

कोलकाता बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन गुरुवार को 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शानदार आगाज नेताजी इंडोर स्टेडियम में करेंगे। 28वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF)में बिग बी के अलावा पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेस्डर शाहरूख खान, जया भादुड़ी, रानी मुखर्जी, अभिनेता व तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और सिंगर अरिजीत सिंह, कुमार शानू सहित और कई हस्तिया शामिल होंगी।

उद्घाटन समारोह में राज्यपाल सीवी आनंद बोस, क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली भी शिरकत करेंगे और कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। 28वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल की उद्घाटन फिल्म हृषिकेश मुखर्जी की अभिमान है। बता दें कि फिल्म फेस्टिवल 22 दिसंबर तक चलेगा।

42 देशों की कुल 183 फिल्में चयनित

कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 42 देशों की 183 फिल्मों को फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। फेस्टिवल के लिए 57 देशों की कुल 1078 फिल्मों ने आवेदन किया था। कोलकाता के 10 स्थानों पर लगभग 215 शो प्रदर्शित किए जाएंगे। महोत्सव के दौरान सत्यजीत रे पर एक प्रदर्शनी, टॉक शो और फिल्मों पर चर्चा, और कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।

'अभिमान' बनी उद्घाटन फिल्म

28वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बार हृषिकेश मुखर्जी की अभिमान (1973) फिल्म को रखा गया है। बता दें कि अभिमान 70 के दशक की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अभिताभ बच्चन और जया बच्चन मुख्य भूमिका में है। बता दें कि पिछले दो वर्षों में, महामारी के कारण फेस्टिवल पूरी तरह नहीं आयोजित हुआ था। कोरोना के बाद बड़े तौर पर इस साल फिर से फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =