कोलकाता। कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की मांग पर अनशन पर बैठे पांच में से एक छात्र की हालत सोमवार को बिगड़ गई है। उसका नाम ऋतम मुखर्जी है। उसे क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती किया गया है जहां स्लाइन चढ़ाया जा रहा है।चिकित्सकों ने बताया है कि खून में शुगर का लेवल काफी कम हो गया है जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ी है। हालांकि गंभीर नहीं है।
इधर चार छात्र अभी भी धरने पर बैठे हुए हैं। 95 घंटे से अधिक का वक्त बीत चुका है लेकिन छात्रों ने खाना-पीना छोड़ रखा है। शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य निदेशक और सचिव ने उनसे मुलाकात की थी लेकिन समाधान नहीं निकला है। मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के हालात को लेकर बैठक होनी है।
इसमें छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई फैसला लिया जाता है या नहीं इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।छात्रों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक चुनाव की घोषणा नहीं होगी तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। जितनी जल्दी हो सके इस मामले को सुलझाने में ठीक रहेगा। जबतक यह मामला नहीं सुलझता हम धरने पर बैठे रहेंगे।