खड़गपुर । खड़गपुर आत्माजा फाउंडेशन ने सर्द हवाओं और प्रचंड ठंड के थपेड़ों से बेहाल गरीब लोगों के प्रति सहानुभूति का हाथ बढ़ाया और पर्याप्त मात्रा में सर्दी के कपड़े बांटे। इस दौरान छात्र शिक्षा के प्रगतिशील विचार को सामने रखते हुए उनके साथ खड़े रहने का संकल्प व्यक्त किया। साथ ही फाउंडेशन द्वारा शिक्षा सामग्री प्रदान की गई।
100 माताओं को शीतकालीन वस्त्र तथा 100 विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री दी गई। खड़गपुर आत्मजा फाउंडेशन की सचिव जया दास सिंह ने कहा कि आज हमने सर्दी के कपड़े देकर उनके प्रति सहानुभूति जताई। छात्रों को उपहार के साथ शैक्षिक सामग्री भी सौंपी गई।
इस अवसर पर समाजसेवी देवाशीष दे, सोमनाथ बिशोई, अभिषेक रॉय चौधरी, शांतनु लाहिड़ी तथा अर्नब जाना सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और खड़गपुर आत्मजा फाउंडेशन की महिला सदस्य और युवा भाई उपस्थित थे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित होने चाहिए।