… तो इसलिए हुई थी हावड़ा कॉर्ड लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित

हावड़ा। सुबह सात बजे हावड़ा कॉर्ड लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही अचानक बाधित हो गई। बिजली कटने की वजह से कई ट्रेनें बर्दवान स्टेशन पर फंस गए। यही कारण है कि बर्दवान हावड़ा कॉर्ड लाइन के साथ मेन लाइन पर भी ट्रेनों की आवाजाही को लेकर समस्या हो रही है। यही स्थिति बर्दवान रामपुरहाट और बर्दवान आसनसोल शाखाओं में भी देखने को मिली। लंबी दूरी और लोकल ट्रेनें काफी देर तक विभिन्न स्टेशनों पर रुकी हुई थी।

पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि बिजली कटने के कारण ट्रेन की आवाजाही बंद हो गई। हालांकि सुबह 7:40 बजे से ट्रेन की आवाजाही शुरू हो गई। एक यात्री ने कहा कि मैं गोवा से लौट रहा था। बिजली न होने की वजह से ट्रेन रुकी थी। ट्रेन अभी बहुत लेट चल रही है।

एक अन्य यात्री ने कहा कि ट्रेन नहीं चल रही है, स्टेशन पहुंचने पर उन्हें भारी भीड़ देखी। हमने बिजली की समस्या के बारे में पूछताछ की। इस वजह से कुछ देर के लिए ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई। सूत्रों के मुताबिक यह घटना ओवरहैड इक्विपमेंट नो पावर की समस्या के कारण हुई। हालांकि रेलवे अधिकारी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =