पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने युवाओं के एक समूह से कहा कि नए साल की शुरूआत से दवा की दुकानों में 18 से 25 साल के युवाओं को मुफ़्त में कंडोम मिल सकेगा। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार मैक्रों ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “जनवरी की एक तारीख़ से फार्मेसी दुकानों पर 18 से 25 साल के सभी युवाओं को मुफ़्त में कंडोम मिल सकेगा।
सरकार का कहना है कि सेक्स संबंधित रोगों को फैलने और अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। देश में पहले ही डॉक्टर या मिडवाईफ़ (दाई) के प्रिस्क्रिप्शन पर कंडोम ख़रीदने पर उसकी कीमत वापिस मिल जाने का प्रावधान है।
इसी साल फ्रांसीसी सरकार ने 18 साल से लेकर 25 साल की सभी महिलाओं के लिए मुफ़्त बर्थ कंट्रोल की सुविधा लागू की थी। फ्रांस में स्वास्थ्य अधिकारियों का अनुमान है कि साल 2020 और 2021 में देश में सेक्स संबंधित रोगों को फैलने की दर 30 फीसदी है।