तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत खड़गपुर ग्रामीण के खेलाड़ गजेंद्र हाई स्कूल का 117वां स्थापना दिवस मंगलवार को अपूर्व उत्साह के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण और संतों की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई।
इस अवसर पर खड़गपुर ग्रामीण विधायक दीनेन राय, स्थानीय संयुक्त बीडीओ प्रदीप कुमार साहा, विद्यालय अध्यक्ष अमरेंद्र चक्रवर्ती, पूर्व प्रधानाध्यापक समरेंद्र जाना सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक शंकर कुमार मंडल ने की। इस दिन स्कूल के आईसीटी प्रोजेक्ट के कंप्यूटर लैब और आचार्य जगदीशचंद्र बोस भवन का उद्घाटन किया गया।
साथ ही विद्यालय के विज्ञान विभाग का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सस्वर पाठ, नृत्य एवं संगीत के माध्यम से मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का विशेष आकर्षण संथाली नृत्य रहा।