कोलकाता। कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग पर छात्रों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।सोमवार शाम से शुरू हुआ इनका प्रदर्शन मंगलवार को सुबह खबर लिखे जाने तक जारी रहा। खास बात यह है कि शाम के समय जब प्रदर्शन शुरू हुआ तब कॉलेज के अंदर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कई विभागों के प्रमुख थे। उन सभी को छात्रों ने घेर लिया था।
रात भर वे फंसे रहे जिसकी वजह से सुबह के समय तक अलग-अलग मरीजों को विभिन्न विभागों की चिकित्सा मिलने में असुविधा हुई है। सुबह के समय जब नर्सिंग के कर्मचारियों ने इन्हें छात्रों के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की तो जमकर वाद विवाद भी हुआ है। पुलिस को सूचना दी गई है हालांकि स्थानीय थाने ने अभी तक हस्तक्षेप नहीं किया है। खबर लिखे जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी है।