तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । विश्व एड्स दिवस पर सामाजिक संस्था “संकल्प फाउंडेशन” की ओर से मेदिनीपुर में पदयात्रा एवं पथसभा का आयोजन किया गया। गुरुवार की सुबह मेदिनीपुर संकल्प फाउंडेशन की पहल पर विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस मौके पर शोभायात्रा निकाली गई। सुबह मेदिनीपुर कॉलेजिएट स्कूल गेट से मार्च शुरू हुआ और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने समाप्त हुआ। एक संक्षिप्त पथसभा भी की गई थी। रैली में स्वागत भाषण संस्था की संपादक पारामिता साहू ने दिया।
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. किशलय जाना, संगठन के सलाहकार गोपाल साहा, चंदन रॉय, विद्युत पाल, करबी विश्वास, नरसिंह दास, सुब्रत दास, जगदीश माईती, राहुल कोले व मानस चक्रवर्ती सहित अन्य ने भी अपनी बात रखी। झांकी, तख्ती के साथ आयोजित पदयात्रा में संस्था के निदेशक डॉ. शांतनु पंडा और कावेरी विश्वास ने माइक संदेश के माध्यम से शहर भर में जागरूकता संदेश दिया। संकल्प फाउंडेशन, मेदिनीपुर क्विज सेंटर, ‘मेदिनीपुर छात्र समाज’, ‘बेंगाई उद्योगी संघ’, ‘तुतरांगा उदीयमान तरुण संघ’, ‘इमरजेंसी ब्लड फाउंडेशन’, ‘डीसीसीआई’, ‘शक्ति संघ ब्यामागार’, ‘रवीन्द्र स्मृति समिति’ जंगल महल और अन्य संगठनों ने इसमें भाग लिया।
इस अवसर पर समाजसेवी शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, रवीन्द्र स्मृति समिति के महासचिव लक्ष्मण चंद्र ओझा, समाजसेवी संगीता सिंह, वंदना चक्रवर्ती, सुमन चटर्जी, मिंटू करण, चंदन कामिल्या, सौमेन पाल आदि शामिल हुए। आयोजन संस्था की ओर से पिंटू साव, नरोत्तम दे, विजय दास, प्रतिमा राणा, मुनमुन घोष, सुभाना परवीन, प्रभात कामिल्या व अरित्रा दास मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन संस्था के निदेशक डॉ. शांतनु पांडा ने किया।