सिलीगुड़ी : गरीब व असहाय छात्रों  के लिए बागडोगरा थाने में  ई-लर्निंग सेंटर का शुभारम्भ- सीपी ने किया उद्घाटन

सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने गरीब व असहाय छात्रों की मदद के लिए बागडोगरा थाने में एक ई-लर्निंग सेंटर खोला है। सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने गुरुवार को ई-लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को स्कूल बैग भी सौंपा। उद्घाटन समारोह में डीसीपी वेस्ट कुंवर भूषण सिंह, एसीपी वेस्ट मनीष कुमार यादव सहित स्थानीय व्यावसायिक संघ के पदाधिकारी और समाजसेवी भी मौजूद थे। इस अवसर  पर पुलिस अधिकारियों ने चोरी के 22 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपा।

सिलीगुड़ी :बाइक के धक्के से किशोरी जख्मी

सिलीगुड़ी । तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से 13 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। गुरुवार को सिलीगुड़ी के समीप फूलबाड़ी में जोतियाकाली की ओर से आ रही तेज रफ़्तार एक बाइक की टक्कर से फुलबाड़ी की पूजा सरकार नाम की किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोग घायल बच्ची को फुलबाड़ी के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। खबर मिलते ही फुललबाड़ी ट्रैफिक आउट पोस्ट व एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में बाइक सवार को कोई नुकसान नहीं हुआ पर उनकी बाइक का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया है कि घायल युवती का घर फूलबाड़ी बटालियन मोड़ इलाके में है। पिता का नाम सुजीत सरकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =