कोलकाता : पश्चिम बंगाल के करीब 16 निजी अस्पतालों ने मरीजों को बिस्तर आवंटित करने के शुल्क तथा दवाओं पर छूट में बदलाव के संबंध में राज्य के क्लीनिकल नियामक आयोग के हाल ही में जारी परामर्शों को लेकर और अधिक स्पष्टता की मांग करने का फैसला किया है।
राज्य के निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों का दल पश्चिम बंगाल क्लीनिकल प्रतिस्थापन नियामक आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति असीम कुमार बनर्जी से शुक्रवार को मुलाकात करेगा और हालिया अधिसूचना के संबंध में बातचीत करेगा। अस्पतालों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ‘एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटल्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया’ के बैनर तले बैठक के बाद परामर्श लागू करने के संबंध में फैसला करेगा। निजी अस्पतालों ने इन परामर्शों पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इससे वित्तीय अड़चनें आने की आशंका है।