कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी को आज एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी आज उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। ईडी के ही हाथों दोनों की गिरफ्तारी हुई थी। पिछले हफ्ते सीबीआई ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें नौ दिसंबर तक के लिए जेल हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है।
ईडी उन्हें विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश करेगी। सूत्रों ने बताया है कि उन्हें कोर्ट में नहीं लाया जाएगा बल्कि वर्चुअल जरिए से ही बैंकशाल कोर्ट में उनकी पेशी होगी जहां से न्यायालय के आदेश अनुसार उन्हें और अधिक दिनों तक जेल में रखने अथवा पूछताछ के बारे में फैसले होंगे।
उल्लेखनीय है कि जुलाई महीने की 21 तारीख को ईडी ने पार्थ चटर्जी के आवास पर छापेमारी की थी। वहां से उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के घर पहुंचे ईडी अधिकारियों ने 21 करोड़ नकदी बरामद किए थे। कुल 50 करोड़ रुपये इस मामले में नकदी बरामद किए जा चुके हैं। दावा है कि ये रुपये शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के एवज में हासिल किए गए थे।