तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । 26 नवंबर को दिल्ली में ऐतिहासिक किसान आंदोलन की जीत की सालगिरह है। इस अवसर पर कृषक संग्राम परिषद की पहल पर आज नॉर्थ जियादा हाई स्कूल, कोलाघाट में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष गोपाल सामंत ने की। सचिव नारायण चंद्र नायक ने अपने विचार रखे। अपने भाषण में नायक ने कहा कि जिस प्रकार पूरे देश के 15 लाख से अधिक किसानों ने दिल्ली में 14 महीने से भी अधिक समय तक आंधी और बारिश, पानी, सर्दी और गर्मी में घोर बाधाओं और यातनाओं का सामना किया और केंद्र सरकार को तीन काले कानूनों को वापस लेने के लिए विवश किया। ऐसा संसार के संघर्ष के इतिहास में दुर्लभ है।
आने वाले दिनों में उस लड़ाई से सीख लेकर किसानों की अन्य मांगों जैसे धान को रियायती मूल्य पर बेचने का अवसर, अधिक संख्या में मंडियां स्थापित करना, उचित मूल्य पर खाद मिलना, फसलों का उचित मुआवजा आदि मांगें उठाई जाएंगी।