कोलकाता : बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन में खर्च के ब्यौरे को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर ममता सरकार पर हमला बोला है। जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्होंने ममता सरकार जैसी संविधान और कानून विरोधी सरकार नहीं देखी। राज्य में निवेश के ममता बनर्जी सरकार के दावे मात्र एक प्रोपगेंडा है। गवर्नर कहा है कि राज्य में हर साल होने वाले ग्लोबल समिट से कोई फायदा नहीं हो रहा है।
जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार पर धावा बोलते हुए ट्वीट किया, ‘ममता जैसी इतनी संविधान और कानून विरोधी सरकार नहीं देखी। पारदर्शिता के नाम पर अस्पष्टता, जवाबदेही की अनुपस्थिति करप्शन को बढ़ावा देती है। इसका खुलासा क्यों नहीं किया जा रहा है कि 12.30 करोड़ से ज्यादा का अनुमानित निवेश कहां है? इसके लाभार्थी कहां हैं?’
राज्यपाल ने इससे पहले ट्वीट किया था, ‘12.3 लाख करोड़ से अधिक का ब्योरा उपलब्ध कराने की अपील की थी क्योंकि जमीनी हकीकत ऐसी नहीं दिख रही है। हम ऐसे वक्त में रह रहे हैं जहां ‘गोएबल्स’ (प्रचार) के रुख से काम नहीं चल सकता।’जोसफ गोएबल्स जर्मनी में अडोल्फ हिटलर सरकार में प्रचार मंत्री थे।