खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की कोशिश बंद करने, खराब मीटरों को जल्द बंद कर बदलना, लोड शेडिंग-लो वोल्टेज की समस्या का समाधान, कृषि को मुफ्त बिजली, घरेलू ग्राहकों को प्रति माह 100 यूनिट तक बिजली बिल में छूट आदि की मांग पर अखिल बंगाल विद्युत उपभोक्ता संघ की पूर्व मेदिनीपुर जिला समिति की ओर से शुक्रवार को जिला विद्युत कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान विद्युत उपभोक्ताओं से लिए गए अतिरिक्त धन की तत्काल वापसी की मांग की गई। 13 सूत्री मांग के संबंध में विद्युत विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक को आज प्रतिनियुक्ति और ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएशन की ओर से सुनील घोराई, प्रदीप दास, नारायण चंद्र नायक, शंकर मालाकार, नंद मंडल, मोहसिन अली खान आदि मौजूद थे।
प्रतिनियुक्ति के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक मौजूद नहीं होने के कारण ग्राहकों ने गेट को जाम कर दिया। फलस्वरूप तीन संभागीय प्रबंधकों ने संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर ज्ञापन लिया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने अगले सोमवार को मिलने का आश्वासन दिया।