सिलीगुड़ी : शहर में तेजी से फ़ैल रहे डेंगू की भयावहता के बीच सिलीगुड़ी नगर निगम की 25 नंबर वार्ड कमेटी की ओर से शुक्रवार को प्लास्टिक कैरी बैग को लेकर लोगों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही लोगों में कपड़े के थैले बांटे गए। 25 नंबर वार्ड कमिटी और चार नंबर बोरो के सहयोग से आज पूरे वार्ड में प्लास्टिक को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
25 नंबर वार्ड के पार्षद जयंत साहा ने वार्डवासियों के साथ-साथ सभी शहरवासियों से प्लास्टिक कैरी बैग की जगह कपड़े अथवा जूट से बने थैले का इस्तेमाल करने की सलाह दी। मिलनपल्ली शिशु उद्यान के सामने से निकली जागरूकता रैली के दौरान चार नंबर बोरो चेयरमैन तथा 25 नंबर वार्ड के पार्षद जयंत साहा ने खुद लोगों में कपडे के थैले बांटे और लोगों से प्लास्टिक कैरी बैग के बहिष्कार करने की अपील की।