कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें सीएम ने राज्य में किसी भी सूरत में नागरिकता अधिनियम लागू नहीं करने देने की चेतावनी दी है। मजूमदार ने कहा है कि किसी भी राज्य में नागरिकता अधिनियम को लागू करना अथवा एनआरसी का क्रियान्वयन केंद्र के अधिकार की बात है। ममता बनर्जी के बूते की बात नहीं है जो उसे रोक लें।
उन्होंने कहा कि ममता चाहें या ना चाहें बंगाल में हर हाल में नागरिकता अधिनियम लागू होगा और मतुआ समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मतुआ समुदाय के लोगों को स्थाई नागरिकता दे दी जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना बिल्ली से करते हुए कहा कि इस बार उन्हें भागना ही होगा।