कोलकाता राज्य में बढ़ते कोरोना के कहर के बीच तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अभिषेक बनर्जी ने वर्चुअल संवाद करते हुए कहा कि कोरोना से निपटने के लिए युवा योद्धाओं को लड़ाई में उतरना होगा। बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा शुरू अभियान में अब तक करीब 6 लाख युवक जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 20 लाख युवा यौद्धाओं को तैयार करना है।
सांसद अभिषेक बनर्जी ने बंगाल में कोरोना और अम्फान चक्रवात से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए गठित मंच बांग्ला युवा शक्ति के करीब एक लाख स्वयंसेवकों के साथ संवाद किया। अपने संबोधन में अभिषेक बनर्जी ने कहा कि लोगों की मदद करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस अभियान से जुड़े हर योद्धा को 10 परिवारों की जिम्मेदारी लेनी होगी।
सांसद बनर्जी ने कहा कि इस समय हमें जरूरतमंदों के काम आना है। बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाने से लेकर सभी प्रकार की मदद पहुंचाने के लिए युवा योद्धाओं का उन्होंने आह्वान किया। इसे लेकर एक व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाया जा रहा है जहां सभी जानकारियों का आदान-प्रदान होगा।