कोलकाता राज्य में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना काल की शुरुआत से ही राज्य के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। इस बीच कोरोना की चपेट में आए कोलकाता पुलिस के ज्वायंट कमिश्नर उदय शंकर बंद्योपाध्याय की मौत हो गई।
शुक्रवार सुबह महानगर के ईएम बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। इस घटना के बाद से लालबाजार मुख्यालय में शोक की लहर है। जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह पहले वे कोरोना संक्रमित पाए गये थे। चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें बाईपास के उक्त निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां उनका इलाज चल रहा था। लेकिन काफी एतिहात के बावजूद हालत बिगड़ते ही जा रहा था। इसे बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। जहां शुक्रवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि कोरोना से अब तक कई पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक केवल कोलकाता में ही करीब 1800 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए है। जबकि कोरोना की चपेट में आने से अब तक 9 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है।