तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । स्वयंसेवी संगठन ‘स्माइल’ की पहल के तहत मेदिनीपुर में वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बता दें कि “स्माइल” ने अभी दो साल पहले अपनी यात्रा शुरू की है। उनके अधिकांश सदस्य छात्र हैं और साधारण जीवन यापन करते हैं। वे सभी हर किसी के चेहरे पर यथासंभव मुस्कान लाना चाहते हैं।
इस दिन संस्था की ओर से शालबनी प्रखंड के मौपाल, जालहरी और चांगशोल गांव के सैकड़ों बच्चों, किशोरों व बुजुर्गों को कपड़े, पैंट, फ्रॉक, साड़ी, धोती आदि सौंपे गए। इसके अलावा, आयोजकों द्वारा छात्रों को नोटबुक, पेन, पेंसिल, स्केल, इरेज़र आदि दिए गए। मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को कपड़े और अन्य सामान भी दिए जाते रहे हैं।
संगठन के सदस्यों में से एक तारापद मंडल ने कहा कि वे त्योहारों के मौसम में इस तरह गरीब लोगों के साथ खड़े होकर बहुत खुश हैं। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौपाल देशप्राण विद्यापीठ के प्रधानाध्यापक प्रसुन कुमार पड़िया, समाजसेवी मधुसूदन बिश्वास, सत्यप्रिया बिश्वास, शशांक कुमार ढल, सचिंद्र कुमार बिस्वास, कल्लोल बिस्वास और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।