तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । रविवार को काली पूजा के मद्देनजर मेदिनीपुर सदर प्रखंड के बेंगई उद्योगी संघ के तत्वावधान तथा इमरजेंसी ब्लड फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान एवं नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान आंदोलन के युवा कार्यकर्ता तथा संगठन के अध्यक्ष राहुल कोले ने शिविर में सभी का स्वागत किया।
शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्व विधायक आशीष चक्रवर्ती, प्रमुख समाजसेवी गोपाल साहा, सदर प्रखंड वन एवं भूमि आयुक्त गनी इस्माइल मल्लिक, सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, केशवपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित साधन दे, डीसीसीआई सचिव चंदन रॉय, पूर्व सरकारी नौकरशाह बादल चंद्र भुइंया, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष बाग, ग्राम संसद सदस्य झरना घोष, सामाजिक कार्यकर्ता रीता बेरा और अन्य प्रमुख लोग समारोह में उपस्थित थे। शिविर में चार महिलाओं समेत कुल 26 लोगों ने रक्तदान किया। 84 ग्रामीणों ने आंखों की जांच कराई।
रक्त मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ब्लड बैंक प्राधिकरण द्वारा एकत्र किया गया। रोटरी आई हॉस्पिटल ने आंखों की जांच में मदद की। राहुल कोले के नेतृत्व वाले उद्योग संघ की ओर से सचिव देबाशीष भुइयां ने शिविर का संचालन किया। प्रदीप प्रमाणिक, अतनु कुइला, प्रभात कामिल्या आदि सदस्यों ने आयोजन में अपना योगदान दिया। शिविर शुरू होने से पहले गांव के बच्चों ने नृत्य किया। उल्लेखनीय है कि काली पूजा के अवसर पर पिछले वर्ष से उद्योगी संघ के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।