कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर इलाके में हुई हिंसा की जांच के लिए शनिवार को एनआईए की टीम कोलकाता पहुंची। मोमिनपुर में पिछले साल 9 अक्तूबर को हिंसा हुई थी। एनआईए ने मामला दर्ज किया था और मामले की जांच कर रही थी। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने हिंसा इस साल हिंसा की जांच एनआईए को सौंप दी थी। भाजपा ने इस हिंसा के पीछे बड़ी साजिश की आशंका जताते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच की मांग की थी।
मोमिनपुर कोलकाता का एक अल्पसंख्यक बहुल इलाका है। यहां 9 व 10 अक्तूबर की रात को उपद्रव हुआ था। इस दौरान कई वाहन फूंक दिए गए थे। कुछ घरों व दुकानों के बाहर जबर्दस्ती झंडे लगाए जाने के बाद हिंसा भड़की थी।
बंगाल के विपक्षी दल भाजपा ने इस हिंसा को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल से इस उपद्रव की एनआईए से जांच की मांग की थी। अब गृह मंत्रालय ने एनआईए जांच का आदेश दे दिया है।