श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला’, खड़गपुर । हिंदी फिल्मी दुनिया के अनगिनत ऐसे दिलचस्प किस्से हैं, बातें हैं जिन्हें फिल्मों के शौकीन पढ़कर उनका आनंद ले सकते हैं। आपके लिए यह जानना दिलचस्प होगा कि दिलीप कुमार और साधना ने कभी किसी फिल्म में एक साथ बतौर नायक-नायिका काम नहीं किया। महान संगीतकार मदनमोहन को कभी भी सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का फिल्मफेयर पुरस्कार नहीं मिला। लता मंगेशकर ने संगीतकार ओ.पी. नैयर के संगीत निर्देशन में एक भी गाना नहीं गाया। इसी कड़ी में शम्मी कपूर ऐसे अभिनेता रहे, जिन्हें दादामुनी अशोक कुमार के साथ किसी भी फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिला।
शम्मी कपूर अशोक कुमार के बहुत बड़े प्रशंसक थे। वे उनके अभिनय के दीवाने थे। उनकी दिली तम्मन्ना थी कि वो दादामुनी के साथ काम करे। लेकिन कभी ऐसा संयोग नहीं बना कि दोनों कोई फिल्म साथ करे। एक लंबे अर्से बाद उन्हें जब पान पराग के विज्ञापन में अशोक कुमार के साथ काम करने का मौका मिला तो उन्होंने झट से वह मौका लपक लिया। इस तरह शम्मी कपूर ने अशोक कुमार के साथ काम करने की हसरत पूरी की। यह विज्ञापन आज भी लोगों को याद है। जिसमें शम्मी कपूर कहते नजर आते हैं, “आप बारातियों का स्वागत पान पराग से किजीएगा।” 90 के दशक में यह विज्ञापन बहुत ही लोकप्रिय हुआ था और लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ था।
एक बार हांगकांग हवाई अड्डे पर शम्मी कपूर अपने परिवार के सदस्यों के साथ थे। जिनमें राजकपूर भी थे। शम्मी कपूर को देखकर प्रशंसकों की भीड़ पान पराग का जिंगल, ‘पान पराग पान मसाला, पान पराग…’ गाते हुए हर्षोल्लास के साथ उनका स्वागत करने लगे। यह देख राज कपूर बड़े नाखुश हुए, नाराज होकर उन्होंने शम्मी कपूर को एक कोने में ले जाकर डांटा साथ ही खरी-खोटी सुनाई। बोले, “क्या अब लोग आपको एक तंबाकू के विज्ञापन के जरिए याद रखेंगे।
आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए, आपने एक अभिनेता के तौर पर फिल्म उद्योग में अच्छा योगदान दिया है। ऐसे में आप फिल्म ‘तीसरी मंजिल’, ‘तुमसा नहीं देखा’, ‘जंगली’, ‘प्रोफेसर’, कश्मीर की कली’ सहित अनेकों फिल्मों में किए गए कामों के लिए याद किया जाना पसंद करोगे कि पान पराग के विज्ञापन के लिए याद किया जाना चाहोगे।” अब शम्मी कपूर बेचारे कैसे समझाते कि विज्ञापन उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अशोक कुमार के साथ काम करने की इच्छा पूरी करने के लिए किया था। बहरहाल, राज कपूर की इस डांट-डपट में अंटसंट विज्ञापनों में काम करने वाले तथाकथित कुछ स्टारों के लिए कटाक्ष सहित एक सीख तो है ही।