‘ऐ वतन मेरे वतन’ से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करेंगी सारा अली खान

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ‘ऐ वतन मेरे वतन’ से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही हैं।
सारा अली खान ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में नजर आएंगी। सारा, उषा मेहता के किरदार में नजर आएंगी। ‘ऐ वतन मेरे वतन’ धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म है। इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। ऐ वतन मेरे वतन को कन्नन अय्यर निर्देशित करेंगे। वहीं, फिल्म की कहानी दरब फारूकी ने लिखी है।

गौरतलब है कि उषा मेहता स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सीक्रेट रेडियो ऑपरेटर थीं। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के दौरान अहम भूमिका निभाई थी। उषा मेहता ने सीक्रेट रेडियो सर्विस ‘कांग्रेस रेडियो’ की शुरुआत की थी। इस सर्विस रेडियो की मदद से उस समय वह सारी जानकारी और अन्य खबरें शेयर की जाती थीं, जिस पर उस दौरान अंग्रेजों ने पाबंदी लगा रखी थी।

अक्षय कुमार और राधिका मदान ने ‘सोरारई पोटरु’ के रीमेक की शूटिंग शुरू की : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री राधिका मदान ने दक्षिण भारतीय सुपरहिट फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ के रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय कुमार और राधिका मदान ने तमिल-तेलुगु में बनी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है। कुछ दिनों के मुंबई शेड्यूल के बाद टीम छत्तीसगढ़ में आगे की शूटिंग करेगी। अक्षय और राधिका की सेट से तस्वीर समाने आई है।तस्वीर में अक्षय डेनिम और टी-शर्ट में फोन चलाते हुए अपनी वैनिटी की तरफ बढ़ रहे हैं। अक्षय इस फिल्म में इंडियन एयरफोर्स कैप्टन के रोल में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 4 =