कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ताजपुर समुद्री बंदरगाह अब अडाणी समूह विकसित करेगा। बंगाल सरकार ने ताजपुर में नया समुद्री बंदरगाह विकसित करने के लिए अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन को आशय पत्र जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि इससे 25,000 करोड़ रुपये के निवेश के रास्ता साफ हो गया है। कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
इससे एक लाख से अधिक रोजगार के सृजित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बैठक के बाद कहा, पश्चिम बंगाल मैरीटाइम बोर्ड परियोजना के लिए सबसे बड़े बोलीदाता रहे अडाणी समूह को आशय पत्र जारी करेगा। परियोजना से प्रत्यक्ष रूप से 25,000 लोगों के लिये रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
उन्होंने कहा, बंदरगाह के विकास में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसके अलावा बंदरगाह संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास तथा सरकार का निवेश 10,000 करोड़ रुपये होगा। कुल मिलाकर इसमें 25,000 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।