रंगारंग कार्यक्रम के साथ गुरु नानक पब्लिक स्कूल का 34वां वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न

हावड़ा। हावड़ा के प्रतिष्ठित गुरु नानक पब्लिक स्कूल, आलमपुर का 34वां स्थापना दिवस रविवार को कला मंदिर में आयोजित किया गया, जहां स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। कला मंदिर में आयोजित वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ मंदिरा मुखर्जी, एसोसिएट प्रोफेसर, शिक्षा विभाग, सेंट जेवियर्स कॉलेज (स्वायत्त), कोलकाता, ने  कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। विशिष्ट अथिति गोखले मेमोरियल गर्ल्स स्कूल की रेक्टर सुश्री संघमित्रा मुखर्जी,  गोखले मेमोरियल गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री इंद्राणी मित्रा ने विद्यालय द्वारा किए गए सहयोग की प्रशंसा की।

IMG-20220828-WA0013कार्यक्रम की शुरुआत कीर्तन से हुई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा…, शिव तांडव, रवींद्र संगीत…, छोटा बच्चा जान के हमको…, छुम-छुम करदी… समेत अन्य गीतों पर प्रस्तुतियां दीं। इसके आलावा थीम नृत्य, लोक नृत्य, नाटक और नाटक ने लोगों को बांधे रखा। इस मौके पर बप्पी लाहिड़ी, संध्या मुखोपाध्याय और सिद्धू मूसेवाला और लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। खालसा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डनलप  की प्रिंसिपल डॉ गुरमीत कौर अर्जानी ने समारोह की अध्यक्षता की। वहीं, सचिव एस. भरपुर सिंह ने शासी निकाय के सदस्यों और स्कूल प्रबंध समिति के सदस्यों का परिचय कराया।

IMG-20220828-WA0016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =