कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आसनसोल की विशेष अदालत ने पशु तस्करी मामले में आरोपी अनुब्रत मंडल की हिरासत अवधि शनिवार को 24 अगस्त तक बढ़ा दी। इससे पहले अदालत ने मंडल को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की 10 दिन की हिरासत में भेजा था। मंडल के वकील ने उनके स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जमानत के लिए आवदेन किया था लेकिन सीबीआई के वकील ने इसका विरोध किया और कहा कि इससे सबूतों के साथ छेड़छाड़ होगी।
आसनसोल लाने से पहले सीबीआई मंडल को नियमित जांच के लिए अस्पताल लेकर गई। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीरभूम जिले के अध्यक्ष मंडल को उसके गांव नीचूपट्टी में घर से 11 अगस्त को सीमा पार गायों की तस्करी घोटाला मामले में सीबीआई के साथ सहयोग नहीं करने और संघीय जांच एजेंसी के दस समनों को नहीं मानने के आरोप में गिरफ्तार किया था।मंडल ने जांच में सीबीआई के साथ सहयोग करने का दावा किया है।