माखला मां विंध्यवासिनी नागरिक सेवा समिति ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

उत्तरपाड़ा, हुगली : 75वां आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ पूरे देश ने मनाया। इसी क्रम में उत्तरपाड़ा में भी माखला मां विंध्यवासिनी नागरिक सेवा समिति के सौजन्य से दो दिवसीय देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम किया गया जिसमें 3 साल से 13 साल के बच्चों द्वारा चित्रकारी प्रतियोगिता, अभिनय प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, रंगारंग आवृत्ति व कवि सम्मेलन का कार्यक्रम किया गया जो माखला मां विंध्यवासिनी नागरिक सेवा समिति के प्रांगण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के प्रायोजक थे एलटेक्स इंडिया (एलईडी लाइट) जिसमें चित्रकारी प्रतियोगिता में 52 प्रतिभागियों ने अपना नाम दर्ज कराया। जिसके निर्णायक थे विकास राय। ग्रुप ए में जो विजेता हुए उनका नाम क्रमशः प्रथम स्थान सारबोनी पाल दूसरा स्थान सौरभी दास वह तृतीय स्थान ऋषभ ढाली। ग्रुप बी में विजेता थे प्रथम स्थान ढीलन साधुखां, द्वितीय स्थान आंचल सरोज व तृतीय स्थान रॉनित मंडल।

नृत्य प्रतियोगिता में कुल 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसके निर्णायक मंडल में थे राहुल दास। प्रथम स्थान प्रियांशी कर्मकार दूसरा स्थान रूपसा और तीसरा स्थान अभिरीक रॉय ने जीता। लघु नाटक के कलाकार राहुल, सूरज प्रेम ने दमदार अभिनय का प्रदर्शन कर श्रोताओं और दर्शकों का मन मोह लिया। अंत में कवि सम्मेलन का कार्यक्रम हुआ इस कार्यक्रम में जो कवि शिरकत किये वो थे जय कुमार रुसवा, अंजू छारिया, नंदू बिहारी, अरविंद राजगरिया , आदित्य त्रिपाठी एक नई क़लम उभर के आई रजनीश कुमार शुक्ला के रूप में।

अतिथियों का स्वागत गाने द्वारा प्रदीप सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में मां विंध्यवासिनी नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडे ने आभार व्यक्त किया। समिति के कार्यकर्ताओं जिनके मेहनत से कार्यक्रम सफल रहा सभागार में उपस्थित थे बिपिन झा, हिमांशु प्रसाद, निरंजन सिंह, अमर प्रसाद, राणा प्रताप सिंह, दीपक सिंह। अमिताभ राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =