जलधारा द्वारा मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव

हावड़ा । देश की अग्रणी साहित्यिक संस्थाओं में से एक जलधारा हिंदी साहित्यिक संस्था (पंजीकृत) के तत्वावधान में जलधारा हावड़ा जिला इकाई के अंतर्गत आज़ादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस से पूर्व काव्य-गोष्ठी “एक शाम देश के नाम” जलधारा संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष शावर भकत “भवानी” की अध्यक्षता में दिनांक 13 अगस्त 2022, शनिवार को संतरागाछी केदारनाथ इंस्टीट्यूशन में आयोजित किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गोष्ठी का आरंभ सरस्वती वंदना के साथ युवा कवयित्री विष्णुप्रिया त्रिवेदी द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में संतरागाछी केदारनाथ इंस्टीट्यूशन के हेडमास्टर तपोब्रत बासु एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि चंद्रिका प्रसाद अनुरागी एवं साहित्यकार मुरली चौधरी शामिल हुए। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वि ने अपने वक्तव्य में जलधारा संस्था द्वारा जल संरक्षण, पर्यावरण हित, बाल एवं महिला कल्याण, हिंदी भाषा, सामाजिक एवं राष्ट्रीय हितों से जुड़े विषयों को लेकर साहित्यिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से किये जा रहे नवीनतम प्रयासों एवं साहित्यिक कार्यक्रमों की सराहना की।

कार्यक्रम अध्यक्ष शावर भकत “भवानी” ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि भारत में देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाने में हिंदी साहित्य एवं साहित्यिक आयोजनों की महत्ता तथा योगदान सराहनीय है साथ ही उन्होंने बड़ी ही मार्मिक पंक्तियाँ सुनायी बड़े ही भाग्य से हमको मिली है आज़ादी। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, शॉल एवं स्मृति चिन्ह के संग किया गया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था की प्रांतीय उपाध्यक्ष रीमा पांडेय ने किया। जलधारा पश्चिम बंगाल इकाई के मुख्य सलाहकार डॉ. गिरिधर राय का मार्गदर्शन अस्वस्थता के बावज़ूद आयोजन को प्राप्त हुआ। वे वीडियो कॉल के जरिये कार्यक्रम से जुड़े, अपने वक्तव्य से काव्य संध्या को समृद्ध किया तथा अपनी कविता भी सुनाई। हावड़ा जिला इकाई प्रभारी विष्णुप्रिया त्रिवेदी ने कार्यक्रम संयोजन किया।

काव्य-गोष्ठी में सम्मिलित रचनाकार रवींद्र श्रीवास्तव, रजनी मुंधड़ा, डॉ. मनोज मिश्र, अवधेश मिश्रा, राम नारायण झा देहाती, मोहन चतुर्वेदी, वंदना पाठक, प्रदीप कुमार धानुक, देवेश मिश्र, शावर भकत “भवानी”, चंद्रिका प्रसाद पांडेय अनुरागी, मुरली चौधरी, विष्णुप्रिया त्रिवेदी एवं रीमा पांडेय सभी ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रचनाओं का बेहतरीन पाठ किया। सभी सम्मिलित रचनाकारों को संस्था के तरफ़ से सम्मानपत्र प्रदान किया गया।

विष्णुप्रिया त्रिवेदी द्वारा सफल काव्य-गोष्ठी उपरांत धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। जलधारा संस्था की संस्थापिका शावर भकत “भवानी” द्वारा सफल एवं बेहद शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई प्रेषित करते हुए जलधारा संस्था के तत्वावधान में राष्ट्रीय हितों से संबन्धित विषयों पर भविष्य में भी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =