सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी के मासिक मेले में आज सुबह भगदड़ मच जाने से तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के अनुसार घायल महिलाओं को उपचार के लिए जयपुर भेजा गया जबकि कुछ घायल श्रद्धालुओं को खाटूश्याम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना सुबह करीब सवा पांच बजे की है। आज एकादशी का पर्व होने से खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं की भीड़ पिछले दो दिन से जमा है।
सुबह जब मंदिर प्रशासन ने दर्शन के लिए गेट खोला तो भगदड़ मच गई और तीन महिलाएं उसके नीचे दब जाने से उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद खाटू श्याम मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। श्रद्धालुओं के परिजन एक दूसरे के बारे में जानकारी लेनेे लगे।
बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ में दो कारों की टक्कर में चार लोगों की मौत : राजस्थान में बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ क्षेत्र में दो कारों के आमने सामने टकरा जाने से आज एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई। पुलिस के अनुसार राजस्थान बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा जयपुर से बीकानेर आ रहे थे कि उनकी कार और बीकानेर से सीकर जा रही एक अन्य कार आमने सामने टकरा गई।
हादसे में श्री शर्मा के चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रुप से घायल शर्मा, उनकी पत्नी शालिनी, दूसरी कार में सवार जयपुर की सुलोचना एवं उनके चालक झुंझुनूं निवासी विनोद को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक श्री शर्मा, सुलोचना एवं विनोद ने दम तोड़ दिया।