कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। बंगाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में 3,029 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टी हुई है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग 13 जुलाई के दिन 18.59 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 2,979 नए संक्रमण के मामले सामने आए थे। वहीं मंगलवार 12 जुलाई के दिन 18.46 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 2,659 नए कोविड मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 5 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई थी।
वहीं सोमवार 11 जुलाई को पश्चिम बंगाल में 1,915 नए कोविड मामले सामने आए थे। साथ ही पश्चिम बंगाल में गुरुवार के दिन पिछले 24 घंटे में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 1,664 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल में वर्तमान में कोरोना के 28,856 एक्टिव केस हैं।
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि पश्चिम बंगाल में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 20,62,293 के पार पहुंच गया है, वहीं इलाज के बाद कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 20,12,177 हो गया है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा पश्चिम बंगाल में अब 21,260 को छू गया है।
रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को बीते 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में कुल 15,981 लोगों की कोरोना जांच की गई है. जिसमें 18.95 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट देखी गई। फिलहाल पश्चिम बंगाल में वर्तमान में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 1.03 प्रतिशत है। वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो पश्चिम बंगाल में गुरुवार के दिन 1 लाख 23 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है।