पीलीभीत, यूपी । “काव्यामृत” पत्रिका का विमोचन सरस्वती इण्टर कालेज के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन आचार्य के.के. चंचल (बिलसंडा) की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि विनय सागर जायसवाल थे। संचालन गजलराज ने किया। दिनेश समाधिया की वाणी वंदना से कवि सम्मेलन प्रारम्भ हुआ।
कवि सम्मेलन में बरेली से निरुपमा अग्रवाल, हिमांशु श्रोतिये, ठाकुर रामप्रकाश सिंह ओज, ग़ज़लराज, पीयूष गोयल बेदिल, अनुराग बाजपेयी, बदायूँ से शैलेन्द्र मिश्रा देव, हाथरस से अवशेष विमल की भागीदारी रही।
स्थानीय कवियों में डॉ. दिनेश समाधिया, रघुवंश कुमार तिवारी अडिग, आचार्य दिनेश पाल, अर्जित गंगवार, रंजीत राजा, प्रियांशु त्रिपाठी, आकाश प्रभाकर, भद्रपाल गंगवार संघर्षी आदि के अलावा अन्य ज़िलों से भी कवियों की भागीदारी रही। संस्था के अध्यक्ष व पत्रिका संपादक थम्मन लाल वर्मा ने बाहर से आये सभी कवियों को सम्मानित किया।