कोलकाता : बंगाल में जारी कोरोना के कहर के बीच उत्तर 24 परगना जिला स्थित ‘राइफल फैक्टरी इशापुर’ (आरएफआई) की रक्षा उत्पादन इकाई से जुड़े 32 कर्मचारी अब तक कोविड-19 का संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी ओएफबी के एक अधिकारी ने दी। आरएफआई के एक अधिकारी के मुताबिक फैक्टरी में सौ फीसदी कर्मचारी काम कर रहे हैं ताकि इसके उत्पादन और आपूर्ति प्रतिबद्धताओं को पूरा किया जा सके।
आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) के एक अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के 18 मई के सर्कुलर के मुताबिक आरएफआई काम कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि आरएफआई के 14 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से तीन व्यक्ति ठीक हो गए हैं। आरएफआई से जुड़े रक्षा सेवा कोर के 18 अन्य सदस्य संक्रमित पाए गए हैं जिनमें चार ठीक हो चुके हैं।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में 2189 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40, 011 हो गई है। वहीं इस दौरान 26 और लोगों की मौत हो गई। ऐसे में अब मृतकों की संख्या बढ़कर 1,072 हो गई है।