कोलकाता। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना अग्निपथ के विरोध को लेकर देश भर हो रहे प्रदर्शन के बीच तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने अग्निवीरों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी पर नाराज़गी जताई है। दरअसल, भारतीय सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ स्कीम को लेकर कैलाश विजयवर्गीय के एक बयान पर विवाद छिड़ा हुआ है। कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कहा था- मुझे अगर बीजेपी के ऑफ़िस में सिक्योरिटी रखना है तो मैं अग्निवीर को प्राथमिकता दूँगा। कैलाश विजयवर्गीय अग्निपथ भर्ती योजना के बारे में रविवार को इंदौर में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
जिस महान सेना की वीर गाथाएँ कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक।
भारतीय सेना माँ भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक ‘नौकरी’ नहीं। pic.twitter.com/Ehq0rwx0zV
— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 19, 2022
महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा है- बीजेपी के महासचिव, “अगर मुझे बीजेपी दफ़्तर में सिक्योरिटी गार्ड रखना होगा, तो मैं अग्निवीरों को चुनूँगा” हाँ, अगर भारत को अग्निपथ का विलेन चुनना होगा, तो मुझे पूरा भरोसा है कि वे आपको चुनेंगे। कैलाश विजयवर्गीय की इस टिप्पणी पर रविवार से ही विवाद चल रहा है। विपक्षी पार्टियों ने कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने भी इस पर आपत्ति जताई है, तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर नाराज़गी जताई है। और तो और बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी ट्वीट पर इसकी आलोचना की थी।
BJP Nat’l Gen Secy:
“If I have to choose security guard for BJP office I will choose Agniveer.”Yes, if India had to choose villain for Agnipath am sure they’d choose you too.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) June 19, 2022