देश की अर्थ व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं चार्टर्ड एकाउंटेंट्स : धनखड़

  • वीआईपी रोड चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन आयोजित

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को वीआईपी रोड चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित 14वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान कहा कि देश के आर्थिक व्यवस्था को बेहतर बनाने में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) की अहम भूमिका होती है। अर्थ-व्यवस्था में लेन-देन जितना पारदर्शी होगा, इसका विकास इतनी ही तेजी से होगा और इसकी जिम्मेदारी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स पर होती है. उन्होंने कहा कि राज्य में व्यापार से लेकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के काफी अवसर हैं। गौरतलब है कि कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया. वहीं विशिष्ट अतिथि प्रेसिडेंट ऑफ आईसीएआई सीए (डॉ) देवाशीष मित्रा ने कहा कि करोना काल के समय देश की आर्थिक स्थिति पर काफी असर पड़ा है।

इसे निकलने में कुछ समय लगेगा। उसके बाद स्थिति बेहतर हो जाएगी। सीए (डॉ) गिरीश अहुजा ने कहा कि सम्मेलन आयोजन करने का उद्देश्य ज्ञान को बढ़ाना होता है। इसलिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हमेशा ही होते रहना चाहिए। बढ़ती हुई मंहगाई पर उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में मंहगाई बढ़ रही है। पहले कोरोना व उसके बाद यूक्रेन व रूस के बीच हुई जंग की वजह से महंगाई बढ़ी है। साथ ही एसोसिएशन के अध्यक्ष व संयोजक सीए बजरंग लाल अग्रवाल ने कहा कि सीए – एक्सलंस विद इंटेग्रिटी की थीम पर 14वां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि महंगाई जो है, वह आंकड़ों का खेल है. यूक्रेन और रूस के बीच चल रही युद्ध के कारण देश में मंहगाई बढ़ी है।

उम्मीद है कि जल्द से जल्द इसका समाधान भी निकल जायेगा। सीए अमित कुमार अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी, सेठी फिनमार्ट के एमडी विकास सेठी, सीए संजय भालोटिया, सीए आयुषी हंसारिया, अविक मुखर्जी(एनएसई), (सी एंड एएल, डाब्युआईआरसी) सीए पद्माश्री क्रेस्टो, सेक्रेटरी व डीप्टी कंवेनर सीए राहुल रुंगटा, सीए मयुर अग्रवाल, सीए महेंद्र कुमार नहाटा, सीए विकास भटवाल, सीए निरज केजरिवाल, सीए राजेश जलान, सीए विवेक कुमार बंका, सीए निरज अग्रवाल, सीए संदीप कुमार शुक्ला, सीए सुशील गोयल, सीए रवि पटवा, संजीव संघी, सीए नितेश कुमार मोरे, सीए विष्णु कुमार तुलषीयान समेत अन्य गणमान्य सीए उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − six =