कोलकाता। वृहतर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा (अंतर्गत अ.भा.मा.म. संगठन)
स्वास्थ्य एवं पारिवारिक समरसता समिति के अंतर्गत शीतल जल वॉटर कूलर (फ़िल्टर) सहित मशीन का स्वाईका गर्ल्स हाई स्कूल लिलुआ में दिनाक 9 जून
को उद्घाटनकर्ता लायन अमित बोथरा ( डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 322 बी 2 ) के कर कमलों द्वारा लोकार्पण किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों को फ़्रूटी और छाछ पिलाई गई। वॉटर कूलर मशीन एक सदग्रस्त के सौजन्य से लगाया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष निर्मला जी मल्ल, मंजू जी पेडीवाल, कुसुम जी मूंदड़ा, शुभांगी जी राठी, गायत्री जी जाजु, मंजू जी मीमानी, लक्ष्मी जी मूंदड़ा, चित्रा जी माहेश्वरी ज्योति जी चांडक, शशि जी डागा, विजयलक्ष्मी जी मोहता एंव कमला जी लखोटिया की उपस्थिति सराहनीय रही।
निर्मला मल्ल
कोलकाता प्रदेश अध्यक्ष
बीना पेडीवाल
स्वास्थ्य समिति संयोजक