मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

नयी दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। उन्होंने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी घोषणा की। मिताली ने ट्वीट किया, “मैंने एक छोटी बच्ची के रूप में भारत की जर्सी पहनने का सफ़र शुरू किया था। यह सफ़र ऊंच-नीच से भरा रहा। इस सफ़र की हर घटना ने मुझे कुछ नया सिखाया, और पिछले 23 साल चुनौतीपूर्ण और सुखद रहे।” उन्होंने कहा, “हर सफ़र की तरह, इसका भी अंत होना है। आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर प्रारूप से सन्यास लेती हूं।” मिताली ने 1999 में 16 साल की उम्र में भारत के लिए खेलना शुरू किया था।

भारत की सर्वकालिक महान खिलाड़ी मिताली ने 12 टेस्ट, 232 एकदिवसीय और 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और एक कप्तान के तौर पर भारत को दो विश्व कप के फाइनल में भी पहुंचाया। मिताली राज ने भारत की ओर से 232 एक दिवसीय मैच खेले और 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए। उन्होंने भारत की ओर से 12 टेस्ट मैच भी खेले और 43.68 की औसत से 699 रन बनाए। मिताली राज वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली दुनिया की महिला खिलाड़ी हैं। तीन दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में पैदा हुईं मिताली राज ने भारत में महिला क्रिकेट को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 13 =