न्यूयॉर्क। टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क (CEO Elon Musk) अपने उस बयान से पलट गए हैं, जिसमें उन्होंने टेस्ला के 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी (Layoff) की बात की थी। अपने बयान पर यू टर्न लेते हुए मस्क ने अब कहा है कि वह अगले 12 महीनों में टेस्ला के हेडकाउंट्स बढ़ाने को लेकर विचार कर रहे हैं। इस बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि टेस्ला इंक में कुल कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि होगी।हालांकि, सैलरीड कर्मचारियों की संख्या फ्लैट ही होगी।
इससे पहले गुरुवार को कंपनी के अधिकारियों को एक इंटरनल ई-मेल भेजा गया था, जिसमें लिखा था कि दुनियाभर में नियुक्ति को रोका जाए। इस ई-मेल में मस्क ने ग्लोबल इकॉनॉमी पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि दुनियाभर की वर्तमान आर्थिक स्थिति को देख कर दुख हो रहा है। इस कारण कंपनी अपने 10 प्रतिशत नौकरियों में कटौती करना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह अर्थव्यस्था मंदी की ओर बढ़ रही है,ऐसे में इसकी सीधा असर कंपनी पर पड़ेगा।