बंगाल : प्रदूषण के खिलाफ मेचेदा व कोलाघाट में प्रदर्शन

खड़गपुर । 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कोलाघाट थर्मल पावर प्लांट के राख प्रदूषण नियंत्रण सहित मेचेदा शहर के कचरे से जैविक खाद बनाने की परियोजना तत्काल शुरू करने की मांग पर कोलाघाट थर्मल पावर स्टेशन के सामने प्रदूषण निवारण समिति” की पहल पर आज सुबह 8 बजे मेचेदा शहर के चारों ओर रंगारंग जुलूस निकाला गया। जुलूस के अंत में पीड़ितों ने कोलाघाट थर्मल पावर स्टेशन के गेट पर दो घंटे तक धरना दिया। बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने थर्मल पावर स्टेशन के महाप्रबंधक ओपू मजूमदार को ज्ञापन सौंपा।

समिति के उपाध्यक्ष प्रो. जॉय मोहन पाल, संयुक्त सचिव डॉ. तपन कुमार मंडल, पूर्व मौसम विज्ञानी अशोक हाजरा, डॉ. काली शंकर पात्रा, नारायण चंद्र नायक आदि ने आज की पर्यावरण जागरूकता बैठक में अपने विचार रखे। कोलाघाट थर्मल पावर स्टेशन प्रदूषण निवारण समिति के प्रवक्ता नारायण चंद्र नायक ने कहा कि लंबी आवाजाही के कारण प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ है लेकिन यह अभी सामान्य नहीं हुआ है। प्रदूषण पर तत्काल नियंत्रण के लिए हमने आज महाप्रबंधक को 11 सूत्री प्रस्ताव सौंपे हैं। यदि शीघ्र कार्यान्वयन के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाए गए, तो समिति को एक बड़ा आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =