कोलकाता : राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए शहर को नामचीन निजी अस्पताल में शुमार अपोलो अस्पताल में भी कोरोना वायरस की जांच शुरू हो गई है। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां प्रति दिन 20-30 रक्त नमूनों की जांच की जाएगी। हालांकि जांच के लिये 4500 रुपये खर्च करने होंगे। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की तरफ से जांच के लिए अधिक केन्द्रों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। राज्य के टाटा मेडिकल सेंटर और अपोलो अस्पताल में बुनियादी व्यवस्थाएं हैं। इसके बाद इन दो अस्पतालों को कोरोना वायरस की जांच करने की अनुमति दी गई है। आईसीएमआर के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में जांच की सुविधा चालू की गई है। किसी मरीज में यदि कोरोना का लक्षण दिखता है और वह किसी अस्पताल में भर्ती है तभी जांच की जायेगी। कोरोना के लक्षण होने पर ही जांच की जायेगी। वहीं पहली बार रिपोर्ट पॉजिटीव आने से दूसरी बार निश्चित होने के लिए जांच करानी होगी। पहली जांच के लिए 1500 और दूसरी जांच के लिए 3000 रुपये खर्च होंगे। मालूम हो कि वर्तमान में राज्य के कुल पांच अस्पतालों व परिक्षण केन्द्रों पर कोरोना की जांच की जा रही है। इसमें बेलिघाटा नाइशेड, एसएसकेएम, स्कूल ऑफ ट्रापिकल मेडिसीन, उत्तर बंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और मेदनीपुर मेडिकल कॉलजे व अस्पाताल के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही अब दो निजी अपोलो और टाटा मेडिकल सेंटर में भी जांच की शुरू हो गई है।