कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में एक बिरयानी दुकान में फायरिंग की वारदात हुई है, जिसमें बिरयानी दुकान में काम करने वाला एक कर्मचारी और एक क्रेता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुकान मालिक ने बताया कि जिस समय यह घटना घटी दुकान में भारी भीड़ थी। कुछ बाइक सवार हमलावर आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। देखते ही देखते यहां चीख-पुकार मच गई थी और लोग इधर-उधर भागने लगे थे। फायरिंग करने के बाद हमलावर आराम से बाइक लेकर फरार हो गए। तब पता चला कि दुकान के पास दो लोग खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे।
उन्हें तुरंत बी एन बोस अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इलाके का सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है। हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी की गई है। किस वजह से फायरिंग हुई है फिलहाल पता नहीं चल सका है। आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। इसके साथ ही इलाके के स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा।