तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । पूर्व मेदिनीपुर जिलांतर्गत मेचेदा स्थित ईश्वर चंद्र विद्यासागर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यासागर पुस्तकालय एवं अनुसंधान केंद्र एवं उसकी संबद्ध संस्था मेदिनीपुर जिला विद्यासागर समिति द्वारा आज विद्यासागर सभागार में वार्षिक पाठ्य पुस्तकों एवं छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजा राममोहन राय की 250वीं जयंती पर भारत समर्थक राममोहन राय पर एक सार्थक चर्चा बैठक भी आयोजित हुई। मेदिनीपुर के मोहनानंद विद्यापीठ के पूर्व प्रधानाध्यापक ज्ञानेन्द्रनाथ भुइयां ‘आधुनिक शिक्षा एवं सामाजिक सुधार में राममोहन राय का योगदान’ विषय पर चर्चा की।
इस अवसर पर राज्य के पूर्व महाधिवक्ता बिमल चट्टोपाध्याय ने संदेश भेजें। जिसका पाठ प्रोफेसर अनुरुपा दास ने किया। बैठक में रामको सीमेंट लिमिटेड के एबीपी सितेश जौहरी, ट्रस्ट के सचिव मानव बेरा क्या गणेन रॉय और अन्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में पांचवीं से दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के आठ सौ से अधिक छात्रों और कॉलेज के छात्रों को डॉ. सुशीला मंडल, रंजीत कांडर, दीपाली भौमिक स्मृति छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर राममोहन राय को श्रद्धांजलि देते हुए एक आकर्षक संस्मरण पुस्तक भी प्रकाशित हुआ।